Thursday, March 14, 2019

आई-टी 1.64 करोड़ रुपये नकद, रिटायर्ड यूपी आईएएस अधिकारी नेतराम पर छापे के बाद मॉन्ट ब्लैंक पेन 50 लाख रुपये के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी का आरोप है।

लखनऊ आयकर विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी और बसपा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेतराम के दिल्ली और लखनऊ स्थित दर्जनभर परिसरों पर छापे मारे। आयकर अधिकारियों के मुताबिक, नेतराम पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप है। छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गोमतीनगर के विपुल खंड में स्टेट बैंक में पूर्व आइएएस अधिकारी नेतराम और उनकी पुत्री पूनम के दो एकाउंट सीज किए गए हैं। इसके अलावा स्टेशन रोड के पास बने घर में भी छापेमारी जारी थी। छापे के दौरान कोलकाता की एक कंपनी को पहुंचाए गए फायदे की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि नेतराम पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी का आरोप है।

Source:indianexpress